उद्देश कुमार पाठक। लखनरऊ के बहराइच जिला खेल कार्यालय इंदिरा गाँधी स्पोर्ट स्टेडियम में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मंगलवार शाम 04 बजे जिले के खेल अधिकारी नीरज मिश्रा ने राज्य स्तर के खिलाड़ियों को शपथ दिलवाते हुए 18 वर्ष के कम आयु के खिलाड़ियों के जरिए उनके माता पिता और सगे सम्बंधियों को आने वाले विधानसभा चुनावों में मतदान करने हेतु इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रेरित किया गया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के शुभ अवसर पर सभी 18 वर्ष के ऊपर के खिलाड़ियों को मतदान करने हेतु शपथ दिलाने का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में सरकार के जरिए जारी की गई कोरोना महामारी से बचाव के लिए लागू जरुरी गाईडलाइन का पालन होते हुए भी दिखा।
national-voter-day-
इस कार्यक्रम में जिले के खेल अधिकारी नीरज मिश्रा के साथ साथ जिला खेल कार्यालय बहराइच के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों, तथा प्रशिक्षक व खिलाड़ियों ने बढ चढ कर उत्साह पूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर कोविड 19 की गाईडलाइन का पालन करते हुए उप खेल अधिकारी, अभिषेक कुमार धानुक, उप खेल अधिकारी अनुपमा धानुक, जिला बैडमिंटन संघ सचिव राकेश सिंह, जिला क्रिकेट संघ संयुक्त सचिव जावेद रहमान, व जिला ताइक्वांडो संघ से एजाज अली शामिल रहे।
इसके अलावा खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने वाले प्रशिक्षकों में राम आसरे यादव, जीवन रक्षक, राकेश पासवान, फुटबॉल प्रशिक्षक मो. आरिफ, हॉकी प्रशिक्षक साथ अन्य प्रशिक्षक उपस्थित रहे।