उद्देश कुमार पाठक, गोण्डा। बुद्धवार ३ फरवरी को हिन्दू व्यक्तिगत लॉ बोर्ड, गोण्डा में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता ओम केश मिश्रा (जिला अध्यक्ष) के द्वारा की गयी। बैठक का संचालन सुमित कुमार (जिला महा मंत्री) की मौजूदगी में हुई।
हिन्दू प्र ० ला ० बोर्ड का यही उद्देश्य है कि सनातन धर्म को साथ में रख कर चले ।
ठक में कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमें स्वराज सिंह (चंदेल)को संगठन मंत्री तथा शुभम कुमार उप महामंत्री और उद्देश कुमार पाठक को मीडिया प्रभारी बनाया गया । सह मंत्री सुभम ठाकुर और सानिध्य सिंह को कोषा अध्यक्ष बनाया गया बैठक में उपश्थित सुमित श्रीवास्तव . संदीप श्रीवास्तव . दिनेश चन्द्र . ऋषि केश मिश्रा .विकास तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।