महिला दिवस के अवसर पर सैल्यूट वीर की कला और संस्कृति प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय सचिव रोजी शर्मा को आई एम एस नोएडा में हुए संपर्क क्रांति परिवार की तरफ से आयोजित समारोह में महिला दिवस पर दिव्य विभूति से सम्मानित किया गया. बता दें कि रोजी शर्मा एक इंटरनेशनल कत्थक और सिंगर भी है, जिनकी बहुमुखी प्रतिभा से विश्व भर में भारत का नाम रोशन हुआ है.
इस अवसर पर उन्होंने अपने गुरु पंडित चरण गिरधर चांद ,पिता गुरु नलिनी कांत दीक्षित और पति मनोज शर्मा का धन्यवाद किया और कह की उनके इस लक्ष्य को पूरा करने में इन सभी की कड़ी मेहनत और सहयोग है, जिसकी वजह से मैं यहां तक पहुंची हूं. इसके अलावा उन्होंने संपर्क क्रांति परिवार का भी धन्यवाद किया जिन्होंने कुछ ही महिलाओं का चयन कर उन्हें सम्मानित किया. उन्होंने बताया की ये सम्मान उन्हें पद्मश्री नलिनी, कमलिन, उनके गुरु पद्मश्री जीतेंद्र महराज,पद्मश्री गुलाबों और रेखा वोहरा, श्री शिव विनायक,डॉ सरस्वती गोड आचार्य दीदी के हाथों मिला.
।