शिवशंकर शर्मा, झारखण्ड। मिशन सेवा फाउंडेशन के झारखंड के प्रभारी लक्ष्मण कुमार चौधरी और उनकी टीम द्वारा गरीबो की सेवा हेतु वाहन सेवा शुरु की गई।
इसके माध्यम से वह जगह जगह जाकर गरीब इलाको मे मदद पहुचा रहे हैं। लक्ष्मण कुमार चौधरी ने बताया कि मिशन सेवा फ़ाउन्डेशन गरीबो और जरुरत मंदो के हित मे पूरे भारत वर्ष मे कार्य कर रहा हु। उन्हे और उनकी टीम को गरीबो की मदद करते हूए बहुत खुशी का अह्सास हो रहा है। वह और उनकी टीम फाउंडेशन से जुडकर गर्व कर रही है।
इस मौके पर मुख्य रूप से सूरज चौहान,विनोद कुमार आदि उपस्थित रहे।
हमारे संवाददाता को मिशन सेवा फाउंडेशन द्वारा बताया गया कि हमारी संस्था की महासचिव दीदी माँ कई राज्य में कार्य कर रही है हर सम्भवतः गरीब असहाय लोगो की हर प्रकार से सहायता कर रही है। हमारे कार्यकर्ताओ के कार्य से हम सब लोग प्रसन्न हैं व उन लोगो का तहे दिल से स्वागत अभिन्नदन करते हैं।