कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयपाल रेड्डी का हैदराबाद में निधन हो गया. जयपाल रेड्डी के निधन पर देश के सभी पीएम राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति समेत सभी दिग्गज नेताओं ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री जयपाल रेड्डी को श्रद्धांजलि अर्पित की है. यह भी पढ़ेः एशिया ही नहीं विश्व का सबसे अद्वितीय शिवलिंग – पृथ्वीनाथ मंदिर
कांग्रेस ने भी अपने वरिष्ठ नेता कि मृत्यु पर श्रद्धांजलि देते हुए कांग्रेस ने लिखा है, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयपाल रेड्डी के निधन की खबर सुनकर हम दुखी हैं। एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, उन्होंने 5 बार लोकसभा सांसद, दो बार राज्यसभा सांसद और चार बार विधायक के रूप में काम किया. उनके परिवार और दोस्तों को दुख की इस घड़ी में ताकत मिले.
बता दें कि रेड्डी पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे और यहां एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. शनिवार को उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो उन्हें एआईजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया. वहीं उन्होंने अंतिम सांस ली. रेड्डी का निधन देर रात 2.30 बजे हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक जयपाल रेड्डी बुखार और निमोनिया रोग से पीड़ित थे.
om shanti shanti